EPS Pension Scheme : बड़ी खुशखबरी – EPS Pension Scheme में बदलाव, साढ़े 6 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा
EPS Pension Scheme :दोस्तो आप सभी को हम बताने वाले हैं EPS Pension scheme के बारे में आपको बता दें कि EPFO ने कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) में एक बड़ा बदलाव किया है, जो करोड़ों सब्सक्राइबर्स को राहत देने वाला है ! दरअसल, रिटायरमेंट बॉडी फंड ने 6 महीने से भी कम समय में रिटायर होने वाले अपने सब्सक्राइबर्स को कर्मचारी EPS पेंशन ( Pension Fund ) के तहत जमा राशि निकालने की अनुमति दे दी है !
बड़ी खुशखबरी – EPS Pension Scheme में बदलाव
आपको बता दें कि पीटीआई के मुताबिक, श्रम मंत्रालय ( Labour Ministry ) की ओर से बयान जारी कर कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) की यह जानकारी साझा की गई है ! इसमें बताया गया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ( CBT ) ने सरकार से जो सिफारिश की उसमें छह महीने से भी कम सेवा अवधि वाले सदस्यों को अपने EPS पेंशन ( Pension Fund ) खाते से निकासी की सुविधा देना भी शामिल है ! देशभर में साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स हैं !EPS Pension Scheme
Employees Pension Scheme में पेंशनर्स को बड़ा लाभ
जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही न्यासी मंडल ने 34 वर्षों से अधिक समय से इस कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) का हिस्सा रहे सदस्यों को आनुपातिक पेंशन लाभ देने की भी अनुशंसा की गई है ! इस सुविधा से पेंशनर्स को रिटायरमेंट लाभ के निर्धारण के समय ज्यादा EPS पेंशन ( Pension Fund ) पाने में मदद मिलेगी !
अभी Employees Pension Scheme सब्सक्राइबर्स को थी ये अनुमति
जानकारी के लिए बता दें कि गौरतलब है कि अभी तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) के ग्राहकों को 6 महीने से कम की सेवा बाकी रहने पर सिर्फ अपने कर्मचारी भविष्य निधि खाते में जमा राशि की निकासी की ही अनुमति मिली हुई है ! लेकिन रिटायरमेंट बॉडी EPS पेंशन ( Pension Fund ) की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले के बाद अब उन कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी कुल 6 महीने की ही सेवा बाकी है !EPS Pension Scheme
बड़ी खुशखबरी – EPS Pension Scheme में बदलाव , भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक
आपको बता दें कि CBT की ओर से सोमवार को हुई 232वीं बैठक में सरकार से सिफारिश की गई कि ईपीएस-95 योजना में कुछ संशोधन कर रिटायर होने वाले सब्सक्राइबर्स को EPS पेंशन ( Pension Fund ) में जमा राशि निकालने की अनुमति दी जाए ! श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) के तहत जमा राशि निकालने की सिफारिश पर फैसला लिया गया !
इस EPS Pension Fund नीति को भी दी गई मंजूरी
आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, श्रम मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि ईपीएफओ के न्यासी मंडल ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ( ETF ) यूनिट में निवेश के लिए एक विमोचन नीति को भी मंजूरी दी है ! बोर्ड ने 2022-23 के लिए EPS पेंशन ( Pension Fund ) ब्याज दर की गणना के लिए आय में शामिल किए जाने वाले पूंजीगत लाभ की बुकिंग के लिए कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) कैलेंडर वर्ष 2018 की अवधि के दौरान खरीदी गई ईटीएफ यूनिट्स के विमोचन को भी मंजूरी दी !EPS Pension Scheme
Employees Pension Scheme Latest Update
जानकारी के लिए बता दें कि श्रम मंत्रालय की ओर से इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ के कामकाज पर तैयार EPS पेंशन ( Pension Fund ) 69वीं वार्षिक रिपोर्ट को भी स्वीकृत की गई, जिसे संसद में पेश किया जाएगा ! कर्मचारी पेंशन स्कीम ( Employees Pension Scheme ) में जल्द ही गुड न्यूज़ मिल सकती है !
EPS Pension Scheme | Click here |
Official website | Click here |