BPSC 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा का कटऑफ घटा सकता है आयोग; कितने अंक लाने वाले अभ्यर्थी हो सकते हैं पास जानें

BPSC 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा का कटऑफ घटा सकता है आयोग; कितने अंक लाने वाले अभ्यर्थी हो सकते हैं पास जानें

 

BPSC 2023 :नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बीपीएससी परीक्षा 2023 के कट ऑफ के बारे में तो आपको बात दे कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 देने वाले अभ्यर्थियों में अब रिजल्ट की चिंता है। कटऑफ कितना जाएगा, कितना प्रतिशत पर रिजल्ट दिया जाएगा। इनसब पर संशय बना हुआ। इसी बीच बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों को कुछ राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा है कि कटऑफ कम किए जा सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो न्यूनतम अर्हता में अंक तय किए गए हैं। इससे कम कटऑफ जा सकता है।

75 फीसदी सीट भरने के लिए घटाया जा सकता है कटऑफ

आपको बता दें कि बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि 75 फीसदी तक सीट भरने के लिए कटऑफ घटाया जा सकता है। दरअसल, जेनरल श्रेणी के लिए 40 फीसदी, BC के लिए 36.5 फीसदी, EBC के लिए 34 फीसदी, SC और ST के लिए 32 फीसदी और सभी वर्ग की महिलाओं 32 फीसदी न्यूनतम अर्हता अंक तय किए गए हैं।BPSC 2023

गुरु एम रहमान बोले- 60 से कम नहीं जाएगा कटऑफ

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वहीं बीपीएससी और यूपीएससी परीक्षा के एक्सपर्ट गुरु एम रहमान ने कहा कि सामान्य श्रेणी में पुरुष वर्ग के लिए 60 से कम कटऑफ नहीं जाएगा। महिला वर्ग के लिए 50 से कम कटऑफ नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को लेकर जो आदेश दिया है, उसे देखते हुए उनका रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। इसलिए बीएड अभ्यर्थियों से अपील है कि वह कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर करें।BPSC 2023

https://resultshelp.com/2023/08/27/bpsc-teacher-bharti-update/

हर परीक्षा में 30 से 40 प्रतिशत प्रश्न टफ होता है…

आपको बता दें कि प्रश्न पत्र के स्तर के सवाल पर गुरु एम रहमान ने कहा कि 9th, 10th और 11th के एससीआरटी और एनसीईआरटी, प्रतियोगिता दर्पण से प्रश्न दिए गए। हर परीक्षा में 30 से 40 प्रतिशत प्रश्न टफ होता है। इस परीक्षा में जिन बच्चों ने एससीआरटी और एनसीईआरटी को फॉलो नहीं किया, उन्हें प्रश्न टफ लगा। रिजल्ट कब तक आएगा? इस सवाल पर गुरु एम रहमान ने कहा कि अधिक से अधिक 2 महीने के अंदर आयोग रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। संभव यह भी हो कि छात्रों को दुर्गापूजा का उपहार रिजल्ट के तौर पर दे दिया जाए।BPSC 2023

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *