Chery Little Ant

दुनिया की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च….! Chery Little Ant जिसमे 400 किलोमीटर की रेंज, कीमत बहुत कम

दुनिया की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च….! Chery Little Ant जिसमे 400 किलोमीटर की रेंज, कीमत बहुत कम

 

हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Chery Little Ant के बारे मे तो दोस्तों आपको बता दें कि आज के तकनीकी युग में काॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कारों की हर तरफ डिमांड है। इसका कारण यह है कि ये कारें अपेक्षाकृत किफायती, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल होती हैं। इसीलिए दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के नित नए मॉडल बाजार में पेश कर रही हैं। तो दोस्तों हम आपको इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है।

https://resultshelp.com/2024/02/02/royal-enfield-classic-350-bobber/

Chery Little Ant की डिजाइन

 

दोस्तो आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक कार शहरी सड़कों के लिए निश्चित रूप उपयुक्त है क्योंकि यह एक बॉक्स डिजाइन में आती है साथ ही इसमें एक चौड़ा फ्रंट ग्रिल, एलईडी हैंड लैंप, एलइडी टेल लाइट्स और 14 इंच की एलॉय व्हील भी है।

 

Chery Little Ant का स्पेसिफिकेशन

 

दोस्तो आपको बता दें कि इस कर में एक 35 KWh की लिथियम आयन बैट्री पैक उपलब्ध कराई गई है जो 41 हॉर्स पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 10 सेकंड में कवर कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही इसकी रेंज ARAI 408 किलोमीटर है।

 

Chery Little Ant की फीचर्स

 

दोस्तो अगर हम इस कार कि फिचर के बारे मे बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसमें एक 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, एक 360 डिग्री का कैमरा, एक वायरलेस चार्जर और एक ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद है।

 

Chery Little Ant की सेफ्टी फीचर्स

 

दोस्तो अगर हम इस कार कि सेफ्टी फीचर्स के बारे बात करे तो लिटिल आंट को चीन की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है। इस कार में कई सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं है जिसमें 6 एयरबैग,ABS,EBD,TCS व ESC भी शामिल हैं।

https://resultshelp.com/2024/02/02/royal-enfield-classic-350-bobber/

Chery Little Ant की चार्जिंग टाइम

 

दोस्तो अगर हम इस कार कि चार्जिग टाइम कि बात करे तो लिटिल आंट को 8 घंटे में 100% चार्ज किया जा सकता है जिसके लिए 10A AC चार्जर का इस्तेमाल करना होगा। यह कार 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है।

 

Chery Little Ant की रेंज

 

दोस्तो अगर हम इस कार कि रेंज इस कार में बात करे तो यह कार एक 35 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक है जो 408 किलोमीटर की ARAI अनुमोदित रेंज उपलब्ध कराने में सक्षम है। इसकी माइलेज 350 से 450 किलोमीटर के बीच बताई जा रही है।

 

Chery Little Ant की कीमत

 

दोस्तो अगर हम इस कार कि क़ीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत चीन में 8.92 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है जबकि भारत में इसकी कीमत 10 लाख से 12 लाख के बीच होने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *