Honda Activa EV

200Km रेंज के साथ Honda Activa EV होगी बोहोत जल्द लांच, कीमत व पूरी डिटेल

200Km रेंज के साथ Honda Activa EV होगी बोहोत जल्द लांच, कीमत व पूरी डिटेल

 

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Honda Activa EV के बारे में तो आपको बता दें कि हौंडा मोटर कंपनी भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के बाइक व स्कूटर मौजूद हैं। हौंडा ने स्कूटर भारत के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस ब्रांड का सबसे प्रसिद्ध व किफायती स्कूटर है Activa 6G जो सालों से देश में बढ़िया व नंबर एक सेल कर रहा है। अब कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की पूरी जोर सोर से तैयारी में है जो बोहोत जल्द देश की सड़कों पर आपको नज़र आएगा।

https://resultshelp.com/2024/02/01/maruti-suzuki-alto-k10/

दोस्तो आपको बता दें कि आज कल भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट में सबसे ज्यादा सेल इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हो रही है जिसके बाद अब सभी बड़ी ब्रांड कंपनी अपने नए नए मॉडल मार्किट में उतार रही हैं। अभी के समय में बजाज ऑटो, TVS मोटर और हीरो इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया मात्रा में बिक रहे हैं। वहीं कुछ नई ब्रांड जैसे की ओला इलेक्ट्रिक व अथेर एनर्जी मार्किट पर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में राज कर रही हैं। आपको बता दें कि इनके बाद अब हौंडा, सुजुकी और यामाहा भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत जल्द लांच करने वाले हैं।

 

Honda Activa EV कि मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

 

आपको बता दें कि हल ही में हुए जापान मोबिलिटी शो में हौंडा मोटर कंपनी ने अपने नए व्हीकल दिखाई हैं जिसमे इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल थे। ब्रांड ने अपना नया कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर SC e दिखाया जिसको अभी लोग Activa EV मान रहे हैं। कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर को कोई भी ऑफिसियल नाम नहीं बताया है व केवल अभी इसका कांसेप्ट नाम SC e भी दिखाया गया।

आपको बता दें कि हौंडा के SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी अनोखा व प्रीमियम डिज़ाइन मिला जिसके साथ ये एक आकर्षक लुक देता है। इस स्कूटर में प्रीमियम फीचर व हिफ परफॉरमेंस मिलेंगे जो इसको एक लक्ज़री व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएंगे। इस कांसेप्ट मॉडल में ड्यूल बैटरी सेटअप दिखाया गया वो 100 से 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसमें पावरफुल BLDC मोटर भी मिल सकती है जो स्कूटर को 100 से 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देगी।

https://resultshelp.com/2024/02/01/maruti-suzuki-alto-k10/

Honda Activa EV कि फीचर व लांच

 

दोस्तो आपको बता दें कि हौंडा के इस नए Activa EV या फिर कांसेप्ट SC e स्कूटर को ब्रांड ने एक प्रीमियम व लक्ज़री डिज़ाइन दिया जिसके बाद इसका प्रेजेंस एक एडवांस व्हीकल जैसा लगा। इस स्कूटर में सभी LED लाइट, कीलेस एंट्री, आकर्षक एलाय व्हील, ड्यूल बैटरी, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रिमूवेबल बैटरी व और बहुत सारे फीचर देखने को मिलेगा। अभी तक कंपनी ने इस स्कूटर का असली नाम ओर कीमत व लांच के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *