LPG connections approved

LPG connections approved: 75लाख फ्री नए गैस कनेक्शन देने शुरू ,ऑनलाइन फॉर्म यहां से करें

LPG connections approved: 75लाख फ्री नए गैस कनेक्शन देने शुरू ,ऑनलाइन फॉर्म यहां से करें

 

LPG connections approved :हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं फ्री नए गैस कनेक्शन देने शुरू ,ऑनलाइन फॉर्म कहा से करे इसके बारे मे बताने वाले हैं तो आपको बता दें कि देशभर में अन्य विभिन्न चुनौतियों के साथ-साथ महिलाओं को खाना पकाने के लिए सुरक्षित ईंधन उपलब्ध कराना भी एक सबसे बड़ी चुनौती रही है। जहां एक तरफ महिलाएं केरोसिन और कोयले से जलने वाले चूल्हे पर खाना बनाकर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है वहीं केंद्र सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि प्रत्येक महिला चाहे वह शहर की निवासी हो या ग्रामीण क्षेत्र की उन्हें स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पहुंचने वाले ईंधन से छुटकारा दिलाकर LPG Cylinder उपलब्ध कराया जा सके जिससे कि वह स्वस्थ माहौल में खाना पका सके और उनके स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव भी न पहुंचे । इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana) शुरू की थी। तो दोस्तों आप सभी को इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर बने रहे।LPG connections approved

Pm उज्ज्वला गैस योजना 2023 

आपको बता दें कि Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक गरीब महिला को LPG Connection की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस पूरी योजना में लाभार्थी को एलपीजी LPg गैस के साथ-साथ कुक टॉप भी दिया जा रहा है जिससे महिलाएं स्वस्थ परिवेश में परिवार के लिए खाना बना सके और उन्हें हानिकारक ईंधन से जलने वाले चूल्हे से मुक्ति मिल सके।LPG connections approved

G 20 शिखर सम्मेलन में नया ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर की लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभार्थी बनाया जा चुका है जिसमें महिलाएं एलपीजी LPG Connection के साथ-साथ सब्सिडाइज दामों पर एलपीजी सिलेंडर भी प्राप्त कर रही है । ऐसे में हाल ही में भारत सरकार ने g20 मीटिंग के दौरान एक नया निर्णय लिया जिसमें उन्होंने उज्जवला गैस योजना के अगले चरण में 75 लाख अन्य नये कनेक्शन देने की घोषणा की है और इसके लिए सरकार ने लगभग 1650 करोड़ का बजट भी मंजूर कर दिया है।

आपको बता दें कि Ujjwala Gas Scheme के अंतर्गत पहले से ही लाखों महिलाओं को इस योजना का फायदा दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं को सालाना 12 सिलेंडर सब्सिडाइज दामों पर दिए जाते हैं । वहीं नया कनेक्शन लेने पर उन्हें LPG LPG connection मूफ्त में दिया जाता है साथ ही उन्हें कुकटॉप भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है। इस पूरी योजना के पीछे सरकार का केवल एक ही मंतव्य है महिलाओं को स्वास्थ्यपूर्वक परिवेश में खाना बनाने की सहूलियत प्रदान करना। जिससे घरों की माता और बहनों को हानिकारक ईंधन से जलने वाले चूल्हे पर खाना बनाने से मुक्ति मिल सके ।LPG connections approved

75 लाख नए लाभार्थी

आप सभी जानते हैं हानिकारक चूल्हे पर बनने वाले खाने की वजह से परिवार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है वही खाना पकाने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी चूल्हे से निकलने वाले धुएं से हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana) की शुरुआत की गई थी । हाल ही में इस योजना के अंतर्गत 75 लाख नए कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है । माना जा रहा है कि अभी नए आंकड़ों की जुड़ने की वजह से लाभार्थियों की संख्या देश भर में 10.35 करोड़ हो जाएगी जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा लक्ष्य पाने की तरह ही है।LPG connections approved

त्योहारों पर नया तोहफा

हम सब जानते हैं भारत में अब त्योहारों की लहर शुरू होने ही वाली है आने वाले समय में लगातार त्योहार की तिथियां पढ़ने वाली है ऐसे में यह तो हम सबको ज्ञात है कि महिलाओं का त्यौहार रसोई घर तक ही सीमित होता है । महिलाएं अपने हाथ से ही परिवार वालों को नए पकवान बनाकर खिलाती हैं इसीलिए महिलाओं को विशेष तोहफा देने की घोषणा करते हुए हाल ही में देश के प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया है कि लगभग 75 लाख नए डोमेस्टिक कनेक्शंस महिला Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana के अंतर्गत जोड़े जाएंगे । इस कनेक्शन में महिलाओं को LPG Connection के साथ-साथ एक गैस चूल्हा और एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा ।

https://resultshelp.com/2023/09/27/ladli-bahana-aawas-yojana/

आंकड़ों की माने तो नए 75 लाख नए कनेक्शन के लाभार्थी जुड़ने के पश्चात देश भर में अब उज्जवला गैस योजना की लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। कुल मिलाकर Ujjwala Gas Scheme से देश भर में काफी महिलाएं फायदा उठा रही हैं और स्वस्थ परिवेश में खाना बनाकर स्वयं की तथा परिवार के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है।LPG connections approved

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

आपको बता दें कि वे सभी महिलाएं जिन्होंने अभी तक उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है या आवेदन किया है और अभी तक उन्हें उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है वे सभी Pradhan Mantri Ujjwala Gas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर सकती हैं तथा साथ ही साथ अपनी आवेदन स्थिति और लाभार्थी स्थिति के बारे में पता कर सकती हैं।

LPG connections approved Click here
Official website Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *