NEET, MBBS Admission 2023

NEET, MBBS Admission 2023 : MBBS की 1600 से अधिक सीटें हैं खाली, 20,000 से कम फीस वाले कॉलेज भी शामिल जानें

NEET, MBBS Admission 2023 : MBBS की 1600 से अधिक सीटें हैं खाली, 20,000 से कम फीस वाले कॉलेज भी शामिल जानें

 

NEET, MBBS Admission 2023 :हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं NEET MBBS के 20,000 से कम फीस वाले कॉलेज के बारे में तो आपको बता दें कि एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों की संख्‍या में स्‍टूडेंट नीट की परीक्षा देते हैं. MBBS, BDS, B.sc (Nursing) में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग चल रही है. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए उन उम्मीदवारों को रजिस्टर करने का मौका दिया गया था, जो पहले 3 राउंड में सीट हासिल नहीं कर पाए थे. तो दोस्तों आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

NEET, MBBS Admission 2023

आपको बता दें कि एमबीबीएस, बीडीएस और बीएसी नर्सिंग एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग जारी है. इसके तहत स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस राउंड में उन उम्मीदवारों को रजिस्टर करने का मौका दिया गया था, जो पहले 3 राउंड में सीट हासिल नहीं कर पाए थे. अब स्ट्रे राउंड के लिए कल यानी 26 सितंबर को सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा.

https://resultshelp.com/2023/02/11/cuet-exam-2023/

इधर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट भी साझा कर दी हैं. जिसके अनुसार फिलहाल मेडिकल कॉलेजों में 2454 सीटें अभी भी खाली हैं. इनमें एमबीबीएस की 1641, बीडीएस की 687 और बीएससी नर्सिंग की 126 सीटें शामिल हैं.

इन संस्थानों में खाली हैं सीटें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमबीबीएस की 1641 रिक्त सीटों में से 872 सीटें आल इंडिया कोटा की हैं. इनमें एम्स, जिपमर, एएमयू जैसे संस्थान शामिल हैं. इसके अलावा तमिलनाडु राज्य की ओर से संचालित कई मेडिकल कॉलेजों में भी सीट रिक्त हैं. इनमें कई कॉलेज ऐसे हैं जिनकी सालाना फीस 20,000 रूपए से भी कम है. वहीं जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 154, कर्नाटक में 118 और पुद्दुचेरी में भी 162 सीटें खाली हैं.

NEET, MBBS Admission Click here
Official website Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *