PKCC

PKCC: सरकार भैंस और गाय पालने पर दे रही 60249 और 40783 रूपए, ऐसे उठाएं लाभ देखे पूरी जानकारी

PKCC: सरकार भैंस और गाय पालने पर दे रही 60249 और 40783 रूपए, ऐसे उठाएं लाभ देखे पूरी जानकारी

 

PKCC :नमस्कार दोस्तों आप सभी को हमारे इस नए आर्टिकल में स्वागत है तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं PKCC के बारे में तो आप सभी को बता दे कि अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. किसानों की इनकम डबल करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) शुरू की गई है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें मोदी सरकार (Modi Government) की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है।PKCC

ज‍िस तरह से आप खेती-क‍िसानी के ल‍िए क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) बनवा रहे हैं उसी तरह से पशुपालन के ल‍िए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Pashu Kisan Credit Card) बनवा सकते हैं. इससे गाय, भैंस और बकरी पालन आसान हो जाएगा. पशु किसान क्रेडिट कार्डधारक को सालाना 7 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा कर्ज दिया जाएगा. यदि कार्डधारक अपने लोन की पेमेंट समय पर कर देता है तो उसे केंद्र सरकार तीन परसेंट ब्याज सब्स‍िडी देगी. इस तरह समय पर पैसा जमा करने वाले क‍िसानों को केसीसी की तरह स‍िर्फ 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा. ब्याज में छूट अधिकतम 3 लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है.PKCC

हरियाणा सरकार अपने पशुपालकों को यह कार्ड उपलब्ध करवा रही है. यह प्रदेश अपनी खेती के साथ-साथ पशुपालन के ल‍िए भी मशहूर है. सूबे में करीब 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारु पशु हैं. राज्य सरकार ने आठ लाख पशुपालकों को इस स्कीम का लाभ देने का फैसला क‍िया है. सूत्रों का कहना है क‍ि 5 लाख से अधिक पशुपालकों ने आवेदन किया है. जिनमें से तीन से अधिक को रिजेक्ट कर दिया गया है. लगभग सवा लाख को मंजूरी मिली है. ज‍िनमें से लगभग 60 हजार लोगों को यह कार्ड जारी कर द‍िया गया है. उनके ल‍िए योजना के तहत लगभग 800 करोड़ रुपये मंजूर क‍िए गए हैं.PKCC

Pashu Kisan Credit Card: अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. किसानों की इनकम डबल करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) शुरू की गई है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें मोदी सरकार (Modi Government) की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है. इसके तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.

बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा. प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है.PKCC

गाय, भैंस के लिए कितना पैसा मिलेगा?

  • गाय के लिए 40,783 रुपए देने का प्रावधान है.
  • भैंस के लिए 60,249 रुपए मिलेंगे. यह प्रति भैंस होगा.
  • भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे.
  • मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा.

कार्ड के लिए क्या होगी पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड.
  • मोबाइल नंबर.
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *