Royal Enfield Hunter 350

लॉन्च हुई Royal Enfield की एक और नई मॉडल, दमदार इंजन के साथ आया, कीमत है पहले से भी कम और फीचर्स से भरपुर!

लॉन्च हुई Royal Enfield की एक और नई मॉडल, दमदार इंजन के साथ आया, कीमत है पहले से भी कम और फीचर्स से भरपुर!

 

हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Royal Enfield के बारे मे तो दोस्तों आपको बता दें कि Royal Enfield ने एक नई मॉडल लाँच कि हैं जिसका नाम Royal Enfield Hunter 350 है जो कि अभी पूरे मार्केट मे घूम मचा रही है और दोस्तो इस बाइक को बहुत ज्यादा प्यार मिल रही है और इस बाइक कि कीमत भी पहले से भी कम हैं तो दोस्तों आपको हम इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।

 

Royal Enfield Hunter 350 कि ईंजन और पॉवर

 

दोस्तो अगर हम इस बाइक कि ईंजन और पॉवर कि बात करे तो आपको बता दें कि इस बाइक में 349.34cc का सिंगल सिलेंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन है, जो इसे बहुत खास बनाता है। यह इंजन 27 Nm का अधिकतम टॉर्क (4000 Rpm) पर और 20.5 Bhp की अधिकतम पावर (6100 Rpm) बना सकता है।

Ather का बड़ा प्लान, Hero की मदद से लॉन्च करेगी जबरदस्त Electric Bike!

Royal Enfield Hunter 350 कि स्पीड, ब्रेक्स और टायर्स

 

दोस्तो अगर हम इस बाइक कि स्पीड, ब्रेक्स और टायर्स कि बात करे तो आपको बता दें कि इस बाइक की टॉप स्पीड 114 Km/H है। इसमें आपको आगे फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक, रियर में 153mm का ड्रम ब्रेक मिल जाएंगे। इसमें 17 इंच साइज के दोनों ट्यूब वाले टायर मिलने वाले हैं।

 

Royal Enfield Hunter 350 कि माइलेज

 

दोस्तो अगर हम इस बाइक कि माइलेज कि बात करे तो आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में फ्रंट में Telescopic और रियर में Twin Tube Emulsion Shock Absorber सस्पेंशन आते हैं। यह बाइक 36 किलोमीटर का माइलेज देगी।

 

Royal Enfield Hunter 350 चेसिस और आयाम

 

दोस्तो अगर हम इस बाइक कि चेसिस कि बात करे तो आपको बता दें कि इस बाइक में Double Downtube Frame की चेसिस मिलती है। वहीं Royal Enfield Hunter 350 में 177 किलो का वजन, 800mm की सीट हाइट, 150mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1370mm का व्हीलबेस मिलने वाला है।

लोगों की पहली पसंद Hyundai Verna इतने सस्ते में मिल रही है, इसकी कीमत और फ़ीचर्स जानिए

Royal Enfield Hunter 350 कि कीमत

 

दोस्तो अगर हम इस बाइक कि कीमत पर बात करे तो इसके तीन वेरिएंट के आधार पर कीमत अलग है। आप पास के रॉयल एनफील्ड शोरूम से इस बाइक पर डिस्काउंट ऑफर की जानकारी ले सकते हैं।

इस बाइक को ₹1.49 लाख से ₹1.74 लाख की प्राइस में खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *