Royal Enfield

लॉन्च हुई Royal Enfield की एक और तगड़ी बुलेट, दमदार इंजन के साथ पहले से कम कीमत में खरीदने का मिल रहा मौका

लॉन्च हुई Royal Enfield की एक और तगड़ी बुलेट, दमदार इंजन के साथ पहले से कम कीमत में खरीदने का मिल रहा मौका

 

हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Royal Enfield bullet के बारे मे तो आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड बाइक में आपको 20.2 Bhp की मैक्सिमम पॉवर, 27 Nm का मैक्सिमम टॉर्क, Single Channel ABS जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। ओर आपको बता दें कि इस बाइक में 349cc का पॉवरफुल इंजन, 37 Kmpl का बढ़िया माइलेज, पांच स्पीड ट्रांसमिशन, 195 किलोग्राम का वजन, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड प्राप्त होती है।

 

आप रॉयल एनफील्ड 350 धांसू बाइक खरीद सकते हैं, अगर आप रॉयल लुक वाली बाइक चाहिए। नीचे आर्टिकल में इस बाइक के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत आदि की पूरी जानकारी दी गई है।

https://resultshelp.com/2024/02/02/yamaha-r15/

Engine, Power And Torque

 

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड बाइक का 349cc का शक्तिशाली इंजन 20.2 Bhp की अधिकतम पॉवर 6100 Rpm और 27 Nm का अधिकतम टॉर्क 4000 Rpm पर उत्पन्न करता है। रॉयल एनफील्ड 350 बाइक का इंजन Air & Oil Cooled टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

 

Braking, Top Speed And Wheels

 

दोस्तो आपको बता दें कि इस शानदार बाइक में सिंगल चैनल ABS और आगे 300 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 153 मिमी ड्रम ब्रेक मिल जाता हैं। रॉयल एनफील्ड 350 की अधिकतम स्पीड 110 Km/H है। इसमें ट्यूब वाले टायर हैं और आगे 19 इंच और पीछे 18 इंच का व्हील है।

https://resultshelp.com/2024/02/02/yamaha-r15/

Chassis And Dimensions

 

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने इसमें Twin Downtube Spine Frame की चेसिस दी गई है। साथ ही, इसमें 195 किलोग्राम का वजन, 805 मिलिमिटर की सीट की ऊंचाई, 160 मिलिमिटर की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1390 मिलिमिटर का व्हील बेस और 2110 मिलिमिटर की अतिरिक्त लंबाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *