Tork Kratos

180Km रेंज के साथ अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत और EMI प्लान

180Km रेंज के साथ अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत और EMI प्लान

 

हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक के बारे मे तो दोस्तों आपको बता दें कि अभी के समय में भारत में काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं जिनमे से एक है Tork Kratos। इस बाइक में आपको 180 किलोमीटर से अधिक रेंज के साथ परफॉरमेंस भी दमदार मिल जाती है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक में सबसे ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए जो इसको काफी शानदार बनाते हैं। तो दोस्तों आईए हम इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जानते हैं।

https://resultshelp.com/2024/02/03/tata-harrier-ev/

हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

 

दोस्तो आपको बता दें कि Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 4 kwh की IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के कारण ये इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 180-190Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। और इसके अलावा इस बाइक में आपको ब्रुशलेस DC मोटर दी गई है जो की इस इलेक्ट्रिक बाइक को 10.05bhp की पावर और 28Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

 

और दोस्तो आपको इस Tork Kratos इ-बाइक में आपको एक R वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जहा आपको 12.06bhp की पावर और 38 Nm का शानदार पीक टार्क देखने को मिल जाट है। इस Kratos बाइक की टॉप स्पीड आम वैरिएंट के लिए 70km/h और R वैरिएंट के लिए 100km/h है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 5 से 7 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज की जा सकती है।

https://resultshelp.com/2024/02/03/tata-harrier-ev/

मिलते हैं सभी फीचर

 

दोस्तो आपको बता दें कि Tork Kratos R इ-बाइक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो आपको बढ़िया सन्तुष्टि दे सकती है। Tork Kratos R में आती है पूरी डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप बाइक का पूरा अपडेट ले सकते हैं। Kratos R में आपको मिलते हैं 5 राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से फीचर। ये एक आधुनिक टेक्नोलॉजी की इ-बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाली है।

 

Kratos की कीमत और EMI प्लान

 

दोस्तो आपको बता दें कि इस नई Tork Kratos बाइक में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,67,884 अर्बन वैरिएंट के लिए और ₹1,86,730 रुपए इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए। आप इस बाइक को मात्र ₹50000 की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹4200 रुपए देने होंगे अगले 3 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *